Sunday, May 22, 2022

# Ration Card Rule: सरकार ने जारी किया राशन कार्ड का नया न‍ियम, तुरंत करें सरेंडर वरना होगी वसूली!

 

Ration Card Rule: सरकार ने जारी किया राशन कार्ड का नया न‍ियम, तुरंत करें सरेंडर वरना होगी वसूली


राशन कार्डधारियों से यूपी सरकार ने राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा है. सरकार ने पहले राशन कार्ड सरेंडर करने की तिथि 19 मई निर्धारित की थी, जिसे अब 24 मई तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही सरकार ने स्टंडर्ड भी जारी कर दिया है, जिसके आधार पर तय हो सके कौन पात्र है और कौन अपात्र.


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपात्र राशन कार्डधारियों (Ineligible Ration Card Holders) पर कार्रवाई की तैयारी हो गई है. इन कार्डधारियों को राशन कार्ड सरेंडर (Ration Card Surrender in UP) करने को कहा गया है. सरकार ने इसकी पात्रता भी जारी कर दी है. इसके तहत राशन कार्ड सरेंडर के लिए मानक तय कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है अब तक 8 लाख अपात्र कार्ड को निरस्त किया जा चुका है.

राशन कार्ड की पात्रता के नियम

- उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य. 
- परिवार का संचालन करने वाली मुखिया एक महिला हो. 
- परिवार की मासिक आय 15,000 रुपये से कम हो. 
- अगर पुरुष मुखिया है तो जो असाध्य रोग से ग्रसित हो या जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो और परिवार चला रहा हो और पारिवारिक मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक न हो. 
- घर की महिला मुखिया की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो
- वैसा परिवार जिसके पास सिंचित भूमि 2 हेक्टेयर से कम हो


इन लोगों को राशन कार्ड सरेंडर

- जिनके पास चार पहिया गाड़ी होगी, उनके राशन कार्ड सरेंडर करना होगा. 
- चार पहिया गाड़ी में कार से लेकर ट्रैक्टर तक शामिल किया गया है.
- राशन कार्ड धारकों के पास ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में 100 वर्ग मीटर में बना पक्का मकान नहीं हो.
- सरकारी कर्मचारी को कार्ड सरेंडर करना होगा. 
- आयकर के दायरे में आने वालों को भी कार्ड सरेंडर करना होगा.
- पक्का मकान, घरों में एसी और 5 किलोवॉट या इससे अधिक क्षमता के जेनरेटर सेट रखने वालों को कार्ड जमा करना होगा.
- ऐसे परिवार जिनके पास 80 वर्ग मीटर का कोई भी व्यवसायिक स्थान है, वे कार्ड के पात्र नहीं.
- शहरी क्षेत्र के परिवार का वार्षिक आय 3 लाख से अधिक होने पर कार्ड सरेंडर करना होगा.
- हथियार का लाइसेंस रखने वालों को सरेंडर करना होगा राशन कार्ड 






Sunday, May 15, 2022

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना क्या है

• प्रत्येक घर को वर्ष भर पाईप द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।

• शुद्ध पीने का पानी आपके घर तक नल से पहुँचाया जायेगा।

• यह योजना पूरी तरह से आपके द्वारा बनायी जायेगी, इसके मालिक आप होंगे और इसके रख-रखाव की जिम्मेवारी भी आपकी होगी।


हर घर नल का ही जल क्यों ?

• नल का जल आपके घर तक पहुँचने से घर के बाहर से पानी ढोकर नहीं लाना पड़ेगा और बाहर से पानी लाने के क्रम में जो पानी के गंदा होने का खतरा रहता है वह भी नहीं होगा। गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से भी आप बच सकेंगे।

हर घर में कितने नल का कनेक्शन दिया जायेगा ?

• योजना के अन्तर्गत हर घर को अधिक्तम तीन कनेक्शन (रसोई घर, स्नान घर एवं शौचालय में) दिया जायेगा। परिवार की सुविधा के अनुसार रसोई घर का नल रसोई घर के बाहर या किसी अन्य सुविधाजनक स्थान पर भी लगाया जा सकता है।


योजना के अन्तर्गत तीनों नल वितरण पाईप सहित लगाया जायेगा तथा वितरण पाईप की अधिकतम लम्बाई 25 फीट के अंदर तक योजना में सन्निहित होगी। 25 फीट से ज्यादा पाईप की आवश्यकता होने पर इसके व्यय का वहन घर वालों द्वारा करना होगा।


• इन तीन स्थानों का चयन आपकी सुविधा के लिए किया गया है। रोज के काम के लिए पानी की जरूरत खाना बनाने और पीने, नहाने और शौचालय में इस्तेमाल के लिए होती है। यह भी ध्यान देने की बात है कि आपके घर में शौचालय बनाने के लिए भी सरकार एक अलग योजना (लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान) से राशि उपलब्ध करा रही है। शौचालय को साफ रखने में भी आप नल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको घर में ही मिल जायेगा।


क्या पानी की प्राप्ति के लिए कोई शुल्क भी देना होगा ?

• घर में नल से पानी लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु इस नल जल योजना के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए वार्ड में गठित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति आम सहमति से कुछ न्यूनतम उपभोक्ता शुल्क मासिक तौर पर जमा करायेगी।




Tuesday, May 10, 2022

"मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना"

  

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2022: मुफ्त कोचिंग में प्रवेश के लिये 15 मई तक करें आवेदन, प्रवेश परीक्षाएं इन तिथियों पर होंगी

उत्तर प्रदेश में कई ऐसे छात्र हैं जो अपने कमजोर आर्थिक स्थिति कारण कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं उन सभी सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ ने "मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना" प्रारंभ की हैं जैसे कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है इसके लाभ, विशेषता, पात्रता आवेदन करने की प्रक्रिया आदि महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे तो दोस्तों आप इस आर्टिकल के साथ बने रहे हम इस आर्टिकल में "Mukhyamantri Abhyudaya Yojana" की संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा IS/PCL/NDS/CDS/NEET औरJ EE जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए "मुख्यमंत्री अभुदय योजना" प्रारंभ की है इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण इन महंगी कोचिंगों को नहीं कर पाते हैं इस योजना के अंतर्गत मंडल स्तर पर छात्रों को सिलेबस क्वेश्चन बैंक भी उपलब्ध कराया जाएगा। "Mukhyamantri Abhyudaya Yojana" काकार्यन्वयन यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बसंत पंचमी के दिनयानी 16 फ़रवरी 2022 से प्रारंभ हुई इस योजना के अंतर्गत छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई मटेरियल के साथ ऑफलाइन क्लासो भी प्रदान की जाएगी

जैसे दोस्तों आप सभी ने ऊपर पढ़ा हैं की उत्तर प्रदेश के  स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रारंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत आईएएस,आईपीएस, पीसीएस,NDA, नीट जैसी अनेक प्रकार की कोचिंग छात्रों को कोचिंग प्रदान की जाएगी वह भी निशुल्क, कोचिंग का छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा मुख्यमंत्री जी द्वारा यह घोषणा की गई थी कि इस योजना के अंतर्गत कोचिंग क्लास बसंत पंचमी के दिन से शुरू होगी बरेली के आJIC में यह कोचिंग प्रदान की जाएगी

शिक्षा लेवल तथा टाइम व स्थान

कॉसिंग में कमिशनर द्वारा फिजिकल तथा DM द्वारा इतिहास पढ़ाया जाएगा इसी के साथ कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी पढ़ाया जाएगा। छात्रों को माध्यमिक स्कूल और प्राइवेट कोचिंग के उत्कृष्ट शिक्षा विषय विशेषज्ञो द्वारा भी प्रदान करेंगे बरेली के JIC में सामान्य स्कूल समय के बाद कोचिंग की कक्षाएं प्रदान की जाएगी।

कोचिंग के लिए स्मार्ट कक्षाओं का भी प्रावधान किया गया है सभी छात्रों को प्र्शन उतर बैंक देने तथा ऑनलाइन स्टडी सामग्री आदि भी प्रदान किया जाएगा बरेली में शिक्षकों को तैयार करने की जिम्मेदारी जेडी डॉक्टर प्रताप कुमार को दी गई है उनके द्वारा शिक्षकों का पैनल तैयार किया जाएगा तथा इससे पैनल में शहर के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को शामिल किया जाएगा

जिनके द्वारा बच्चों को उच्च कोटि के चित्र प्रदान की जाएगी जिससे वह प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना वर्चस्व तथा अच्छे बच्चों के साथ जीवन में सफल हो सके.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना  के अंतर्गत छात्रों का मार्गदर्शन

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 के अंदर छात्रों को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि IS/IPS और PCS की तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा की इस प्रकार के परीक्षा औ में सफलता कैसे प्राप्त की जा सके तथा ऑनलाइन कक्षाओं में विभिन्न अवसरों का मार्गदर्शन करेंगे IAS PCS परीक्षाओं के छात्रों के लिए प्रशिक्षित IAS IPS PCS अधिकारी NDA तथा CDS के छात्रों के लिए भारतीय सैनिक स्कूल के प्राचार्य भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विषय के विशेषज्ञों को मेहमान के तौर पर भी बुलाया जाएगा जिससे उनका भी उद्बोधन छात्रों को मिल सके। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न की जानकारी भी निशुल्क प्रदान की जाएगी, अभ्युदय योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय की कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल छात्रों को प्रदान किए जाएंगे

प्रबंधन अकैडमी को सौंपी गई जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत स्टडी मैटेरियल प्रदान करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकैडमी को सौंपी गई है मंडल स्तर पर प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन व समन्वय की भी निगरानी प्रबंधन अकैडमी के द्वारा जाएगी। यदि छात्रों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो मुख्य परीक्षा की तैयारी करवाने की जिम्मेदारी भी प्रबंधक एकेडमी की है योजना के तहत क्वेश्चन बैंक प्रश्नोत्तरी आदि भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से आप घर बैठे ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा ऑनलाइन कोचिंग प्राप्त कर पाएंगे, इसके लिए आपको कोई शुल्क आदि देने की कोई आवश्यकता नहीं है योजना के पहले चरण में 18 मंडल मुख्यालय को शामिल किया जाएगा तथा इन अट्ठारह मंडल मुख्यालयों में अभी कोचिंग सेंटर प्रारंभ किए जाएंगे यह कोचिंग सेंटर राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में संचालित किए जाएंगे

आर्टेमिस मून मिशन क्या है

'नासा ' के आर्टेमिस मून मिशन के पहले चरण का सफल प्रक्षेपण                                        आर्टेमिस 1 की उड़ान तैयार          ...