- केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने डिजिटल कौशल कार्यक्रम डिजी सक्षम को लॉन्च किया है
- यह कार्यक्रम युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने और बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने पर केंद्रित है
- डीजे सक्षम कार्यक्रम श्रम मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की संयुक्त पहल है
- इस कार्यक्रम के तहत पहले वर्ष में 3 लाख से अधिक युवाओं को कंप्यूटिंग डिजिटल कौशल का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा
- नौकरी चाहने वाले युवा राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे
- यह पहल वंचित समुदायों के अर्थ शहरी बेरोजगारों और कुवैत के कारण नौकरी को चुके लोगों को प्राथमिकता देती है
इस पहल में तीन प्रकार के प्रशिक्षण शामिल हैं
1 डिजिटल स्केल सेल्फ लर्निंग
2 VILT (Virtual instructor-led training) मोड ट्रेनिंग
3 ILT (Instructor-led training) मोड ट्रेनिंग
- आई एल टी प्रशिक्षण (जो व्यक्तिगत प्रशिक्षण हैं) देशभर में SC/ST के लिए मॉडल कैरियर केंद्रों और राष्ट्रीय केरियर सेवा केंद्रों (NCSC) में आयोजित किया जाएगा
- इस कार्यक्रम को आगा खान रूरल सपोर्ट प्रोग्राम इंडिया(AKRSP-1) द्वारा फील्ड में लागू किया जाएगा
No comments:
Post a Comment